किसान आंदोलन को लेकर किए थे ट्वीट, एक्ट्रेस ने सुनाई खरी-खोटी
Update: Thursday, December 3, 2020 @ 12:27 PM
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (#Kangana_Ranaut ) इन दिनों अपने साथ-साथ दूसरे के मुद्दों को उठाने के लिए विवादों में हैं। किसान आंदोलन और “बिलकिस दादी” को लेकर किए गए ट्वीट की वजह से कंगना को सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनने को मिल रही है। पंजाबी इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी कंगना को काफी सुनाया जिसके बाद बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और पंजाबी एक्ट्रेस-सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को कंगना रनौत ने ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया था जिसकी हिमांशी खुराना ने निंदा की थी। इसके बाद हिमांशी को कंगना ने ब्लॉक कर दिया। अब हिमांशी ने ट्विटर पेज का स्क्रीनशॉट लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
ये भी पढे़ं – #Kangana को भारी पड़ा “बिलकिस दादी” का मजाक उड़ाना, वकील ने भेजा #Notice, 7 दिन में मांगनी होगी माफी
mujhe coniform pata tha kangana himanshi ko block karegihi 😅😂😂😂😂😂😂😂😂😂 kangana ki aukat hi nhi he 😂😂😂 ans dene ki pic.twitter.com/oHcQhirdxV
— . (@AsimansiF) December 2, 2020
हिमांशी ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है वो कंगना के ट्विटर हैंडल (Twitter handle) का है जिस पर नीचे लिखा है – @KanganaTeam blocked you। हिमांशी ने इस स्क्रीनशॉट के साथ पंजाबी में लिखा- वोह करता ब्लॉक यानी ब्लॉक कर दिया। कंगना रनौत ने किसान आंदोलन पर किए गए ट्वीट को अपनी इंस्टा स्टोरीज पर शेयर करते हुए हिमांशी ने लिखा था कि ओह अब वह एक प्रवक्ता बन गई हैं … बात को गलत एंगल देना इनसे सीखे कोई। ताकि कल को ये लोग कुछ करें, पहले से ही लोगों में वजह फैला दो कि क्यों दंगे होंगे।”
Agar is in buzurg aurat ne paise lie hai bheed me shamil hone k ………. app ne kitne paise lie Sarkar ko defend krne ke …..@KanganaTeam #shamelesskangna #KisaanmazdoorEktaZindabaad #kisaanektazindabaad pic.twitter.com/NSHqFjexh4
— Himanshi khurana (@realhimanshi) November 30, 2020
कंगना रनौत ने ट्वीट कर किसान आंदोलन पर एक आर्टिकल का लिंक शेयर किया था कि अथॉरिटीज इस सिचुएशन को कंट्रोल में लें। कंगना ने लिखा, “उम्मीद है कि सरकार राष्ट्र विरोधी तत्वों को फायदा नहीं उठाने देगी और खून के प्यासे गिद्धों और टुकडे़-टुकड़े गैंग के लिए एक और शाहीन बाग दंगे का निर्माण नहीं करने देगी।” हिमांशी ने कंगना का एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वह मुंबई में अपने घर को तोड़े जाने को लेकर बात की थी। हिमांशी ने लिखा, “अपना घर बचाने के लिए थैंकफुल हो मिस पर दूसरा अपना घर बचाए तो गलत… वही तो सबके पास VIP लिंक नहीं होते, लेकिन शायद आप दूसरों की लड़ाई हैंडल नहीं कर सकते।”
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखने के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel
loading…