झंडूता निवासी को पुलिस ने लिया हिरासत में
Update: Thursday, December 3, 2020 @ 11:05 AM
बिलासपुर। हिमाचल पुलिस( Himachal Police) का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। जिला बिलासपुर में पुलिस (Police)की एसआईयू टीम में चिट्टा ( Chitta) बरामद किया है। यह व्यक्ति टूरिस्ट बस में यात्रा कर रहा था।
यह भी पढ़ें :- #HRTC की बस में जा रहा था युवक , पुलिस ने ली तलाशी तो बरामद हुई Charas
जानकारी के अनुसार टीम के हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह की अगुवाई में टूरिस्ट बस (UP-17-T-9498) को चेकिंग के लिए रोका। बस में बैठा एक व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 66.25 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान मनीष (23) गांव झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। डीएसपी संजय शर्मा ( DSP Sanjay Sharma)ने बताया कि टूरिस्ट बस में से एक व्यक्ति के पास 66.25 चिट्टा बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की जा रही है। व्यक्ति को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही को अमल में लाया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
loading…