Update: Sunday, January 10, 2021 @ 10:29 PM
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput ) की मौत से शुरू हुआ बॉलीवुड ड्रग्स (Drugs) रैकेट भंडाफोड़ अभियान लगातार चल रहा है। अब नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एक हाथ बड़ी सफलता लगी है। एनसीबी ने एक छापेमारी (Raid) के दौरान करीब 200 किलो ड्रग्स बरामद की है। मामले में अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza) की पूर्व मैनेजर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी (NCB) की टीम ने ये छापेमारी बांद्रा इलाके में की है।
यह भी पढ़ें: Farmers Protest में शामिल दादी पर ट्वीट करना #Kangana को पड़ा भारी, बुजुर्ग ने दर्ज करवाया केस
इसमें अभिनेत्री दीया मिर्जा की पूर्व मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला के सहित तीन लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। राहिला फर्नीचरवाला और उसकी बहन शाइस्ता फर्नीचरवाला सहित एक ब्रिटिश कारोबारी एनसीबी के हत्थे चढ़ा है। इसके पास से करीब 200 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ है। राहिला और शाइस्ता पर आरोप है कि दोनों बहनें ड्रग्स कारोबार में ब्रिटिश कारोबारी करण सजदानी की मदद कर रही थीं।
आपको बता दें कि पूरा मामला सुशांत सिंह की मौत के बाद शुरू हुआ। एनसीबी ने जब ड्रग्स के तार खंगालने शुरू किए तो लिस्ट लंबी होती चली गई और ये कार्रवाई अभी भी जारी है। उधर, एनसीबी को
सुशांत के मैनेजर की भी तलाश है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group