झंडूता की सलवाड़ पंचायत में 102 वर्षीय मनसा राम वोट डालने के बाद।
– फोटो : BILASPUR
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
बिलासपुर। जिले के चार विकास खंडों की 60 ग्राम पंचायतों में कुल 78.40 प्रतिशत मतदान हुआ। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) रोहित जम्वाल ने बताया कि जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के प्रथम चरण में 424 पोलिंग बूथों के 202 मतदान केंद्रों में मतदान हुआ।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत सफलतापूर्वक चुनाव हुए। सदर बिलासपुर विकास खंड में 79.1 प्रतिशत, विकास खंड घुमारवीं में 77 प्रतिशत, विकास खंड झंडूता में 77.4 प्रतिशत और विकास खंड श्री नयनादेवी जी स्थित स्वारघाट में 82.7 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव में कुल 19 कोविड-19 और आईसोलेशन में रह रहे मतदाताओं ने भी अपने मत का प्रयोग किया। इनमें विकास खंड सदर बिलासपुर में 11, विकास खंड झंडूता में 3 और विकास खंड श्री नयनादेवी जी स्थित स्वारघाट में 5 मतदाता शामिल रहे।
बताया कि जिले में प्रथम चरण में 60 ग्राम पंचायतों में 202 मतदान केंद्रों में 54 मतदान केंद्र संवेदनशील और 14 मतदान केंद्र अति संवेदनशील थे। बताया कि कोरोना संकट काल के दौरान मतदान केंद्रों पर विशेष एहतियात बरती गई। सामाजिक दूरी का पालन हेतू मतदाताओं को खड़े होने के लिए सर्कल बनाए गए थे। मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन का भी विशेष प्रबंध किया गया था।

107 वर्षीय भागो देवी अपने पोतों के के साथ कुर्सी पर बैठकर मतदान करने जाते हुए।– फोटो : BILASPUR