अमर उजाला नेटवर्क, बिलासपुर
Updated Tue, 19 Jan 2021 05:29 PM IST
विजयपुर में अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा।
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उन्होंने कहा कि कोठीपुरा एम्स में जल्द ही ओपीडी शुरू की जाएगी। एम्स में स्टाफ की नियुक्ति को लेकर कुछ समस्या चली है। जिस पर वो दिल्ली जाकर बात करेंगे और इसे जल्द शुरू करवाने के लिए कार्य करेंगे। अभी वो यह नहीं बता सकते कि एम्स में ओपीडी कब शुरू होगी। विजयपुर में अपने आवास पर उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा किसान हित में कार्य किया है।
वहीं हाल ही में देश में हुए कई राज्यों के उप चुनावों, निकाय और मिनी संसद के चुनाव परिणामों में भाजपा की नीतियों, योजनाओं और विकास कार्यों, कार्यक्रमों को जनता ने वोट दिया है। उन्होंने विजयपुर पंचायत को निर्विरोध चुनने के लिए पंचायत के लोगों का आभार जताया। उन्होंने विधायक कटवाल की भी इस कार्य में अहम भूमिका निभाने के लिए पीठ थपथपाई।
जेपी नड्डा ने कहा कि वो देश में भाजपा विकास और नीतियों के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ रही है। जहां भी चुनाव होने हैं वहां के वो अधिकतर चुनावी दौरे पूरे कर चुके हैं। वहीं इस माह 21 और 22 जनवरी को वो यूपी जाएंगे। माह के अंत में वो केरल जाएंगे। बंगाल में भाजपा 200 सीटों पर जीत हासिल कर रही है। वहां पर ममता बनर्जी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक चुकी है। इस मौके पर उनके साथ विधायक जेआर कटवाल, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वदेश ठाकुर मौजूद रहे।
हांजी सब राजी बाजी है ना
जेपी नड्डा ने अपनी गृह पंचायत विजयपुर के राजकीय प्राथमिक पाठशाला विजयपुर में अपनी धर्मपत्नी डॉ. मल्लिका नड्डा और भाई के साथ अपना वोट डाला। वहीं उन्होंने मतदान केंद्र पर पहुंच कर वहां मौजूद लोगों से बात भी की। उन्होंने कहलूरी भाषा में कहा कि हांजी सब राजी बाजी है ना।