
24 voters had to vote in another panchayat
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
शाहतलाई (बिलासपुर)। चुनाव आयोग की खामियां फिर सामने आई हैं। जहां एक पंचायत के 24 मतदाताओं को दूसरी पंचायत में मतदान करना पड़ा वहीं एक वार्ड के कुछ लोगों के नाम दूसरे वार्ड में होने के कारण उन्हें वहीं वोट करना पड़ा। इसके कारण कुछ मतदाता अपने मनपसंद प्रत्याशी को वोट नहीं कर पाए।
घराण पंचायत के मझेड़ गांव की मतदाता केसरी देवी, शंकरी देवी, शिल्पा, रोहित, रविन्द्र, कलां देवी, ममता देवी, इंदु देवी, रीना सहित करीब 24 मतदाताओं ने सहनीरा पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों के लिए वोट डाले। मतदाताओं का कहना है कि इससे पहले हुए चुनावों में उन्होंने अपनी पंचायत में वोट डाला है। इस बार उन्होंने अपनी पंचायत के बजाय दूसरी पंचायत में प्रतिनिधि चुने हैं।
उधर नघ्यार पंचायत के हरीश भारद्वाज ने कहा कि वह 1970 से मतदान करते आ रहे हैं। वीरवार को जब वह मतदान केंद्र पर पहुंचे तो वोटर लिस्ट में नाम गायब पाया गया। रोहित, राजेंद्र, जगदीश, कमला देवी, रोशन लाल, विजय, निधि ने वोटर लिस्ट में नाम न होने पर निराशा प्रकट की है। नघ्यार के वार्ड तीन के सौरभ, कमल दीप, शिल्पा, अलका, अभिषेक, आशीष, नीलम, रोहित, अजय, केशव, नमन, अभिनव ने वार्ड दो के सदस्य के लिए मतदान किया। मतदाताओं का कहना है कि उनके परिवार से वार्ड सदस्य के लिए उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है। लेकिन कोई अपनी माता, कोई ताई, कोई देवरानी तो कोई जेठानी को अपना वोट नहीं डाल सका।
इस बारे में झंडूता के एसडीएम विकास शर्मा ने कहा कि फिलहाल जिस वार्ड और जिस पंचायत में मतदाता का नाम दर्ज है वहीं मतदाता वोट डाल पाएंगे। अगली बार इसमें सुधार किया जाएगा।
शाहतलाई (बिलासपुर)। चुनाव आयोग की खामियां फिर सामने आई हैं। जहां एक पंचायत के 24 मतदाताओं को दूसरी पंचायत में मतदान करना पड़ा वहीं एक वार्ड के कुछ लोगों के नाम दूसरे वार्ड में होने के कारण उन्हें वहीं वोट करना पड़ा। इसके कारण कुछ मतदाता अपने मनपसंद प्रत्याशी को वोट नहीं कर पाए।
घराण पंचायत के मझेड़ गांव की मतदाता केसरी देवी, शंकरी देवी, शिल्पा, रोहित, रविन्द्र, कलां देवी, ममता देवी, इंदु देवी, रीना सहित करीब 24 मतदाताओं ने सहनीरा पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों के लिए वोट डाले। मतदाताओं का कहना है कि इससे पहले हुए चुनावों में उन्होंने अपनी पंचायत में वोट डाला है। इस बार उन्होंने अपनी पंचायत के बजाय दूसरी पंचायत में प्रतिनिधि चुने हैं।
उधर नघ्यार पंचायत के हरीश भारद्वाज ने कहा कि वह 1970 से मतदान करते आ रहे हैं। वीरवार को जब वह मतदान केंद्र पर पहुंचे तो वोटर लिस्ट में नाम गायब पाया गया। रोहित, राजेंद्र, जगदीश, कमला देवी, रोशन लाल, विजय, निधि ने वोटर लिस्ट में नाम न होने पर निराशा प्रकट की है। नघ्यार के वार्ड तीन के सौरभ, कमल दीप, शिल्पा, अलका, अभिषेक, आशीष, नीलम, रोहित, अजय, केशव, नमन, अभिनव ने वार्ड दो के सदस्य के लिए मतदान किया। मतदाताओं का कहना है कि उनके परिवार से वार्ड सदस्य के लिए उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है। लेकिन कोई अपनी माता, कोई ताई, कोई देवरानी तो कोई जेठानी को अपना वोट नहीं डाल सका।
इस बारे में झंडूता के एसडीएम विकास शर्मा ने कहा कि फिलहाल जिस वार्ड और जिस पंचायत में मतदाता का नाम दर्ज है वहीं मतदाता वोट डाल पाएंगे। अगली बार इसमें सुधार किया जाएगा।