स्वारघाट में खाई में गिरी कार को निकालती क्रेन।
– फोटो : BILASPUR
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
स्वारघाट (बिलासपुर)। चंडीगड़-मनाली नेशनल हाईवे पर गरामौड़ा में कार सड़क से लुढ़ककर 15 फीट गहरी खाई में गिर गई। गनीमत रहीं कि सड़क दुर्घटना में कार सवार बाल-बाल बच गया।
जानकारी अनुसार सोमवार शाम को कार नंबर आरजे 05 सीबी 9185 में सवार होकर नागेंद्र निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश घुमारवीं से दिल्ली जा रहे थे। जब कार स्वारघाट की उतराई में जा रही थी तो गरामौड़ा में सड़क पर बजरी से स्किड होकर करीब 15 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई। सूचना मिलने के बाद स्वारघाट थाना से पुलिस मौके पर राहत व बचाव कार्य के लिए पहुंची। इसके साथ ही 108 एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि कार में चालक ही था। उसे कोई चोट नहीं आई है। कार चालक घुमारवीं में फोरलेन सड़क कार्य मेें लगा एक ऑफिसर बताया जा रहा है। स्वारघाट थाना के प्रभारी विरोचन नेगी में मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में कार सवार बाल-बाल बच गया है। कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
स्वारघाट (बिलासपुर)। चंडीगड़-मनाली नेशनल हाईवे पर गरामौड़ा में कार सड़क से लुढ़ककर 15 फीट गहरी खाई में गिर गई। गनीमत रहीं कि सड़क दुर्घटना में कार सवार बाल-बाल बच गया।
जानकारी अनुसार सोमवार शाम को कार नंबर आरजे 05 सीबी 9185 में सवार होकर नागेंद्र निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश घुमारवीं से दिल्ली जा रहे थे। जब कार स्वारघाट की उतराई में जा रही थी तो गरामौड़ा में सड़क पर बजरी से स्किड होकर करीब 15 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई। सूचना मिलने के बाद स्वारघाट थाना से पुलिस मौके पर राहत व बचाव कार्य के लिए पहुंची। इसके साथ ही 108 एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि कार में चालक ही था। उसे कोई चोट नहीं आई है। कार चालक घुमारवीं में फोरलेन सड़क कार्य मेें लगा एक ऑफिसर बताया जा रहा है। स्वारघाट थाना के प्रभारी विरोचन नेगी में मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में कार सवार बाल-बाल बच गया है। कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।